विधारा एक खास पारकर की जड़ी बूटी है जो बहुत सारी बिमारियों में काम आता है और इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक और हर्बल दवाइयों में की जाती है लेकिन कहते है न की ज़रूरत से जियादा कोई भी चीज़ नुकसान से खली नहीं है इसी तरह विधारा है इसका भी इस्तेमाल जियादा नहीं करना चाहिए वरना आप को नुकसान हो सकता है जैसे की सर दर्द और एलर्जी और सर चकराना बदन में दर्द और जी ललचाना पेट में दर्द होना शामिल है |
विधारा क्या है और किन नामों से जाना जाता है
विधारा एक प्राचीन काल जड़ी बूटी है जो सदयों से उसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक मेडिसिन के लिए किया जाता है विधारा की जड़ की बात करें तो यह शारीर की कमजोरी को दूर कर के जिस्मानी ताकत को बढ़ता है और योन शक्ति के लिए
अति दुर्लभ माना जाता है अगर हम बात करें इसके और फायदे की तो इस जड़ी बूटी को अश्वगंधा के साथ मिला कर शारीर की कमजोरी को दूर करने के लिए भी काफी इस्तेमाल किया जाता है दोस्तों विधारा को अधोगुडा के नाम से भी
लोग जानते है इसी के साथ विधारा को समन्दर का पाटा और घावपत्ता के नाम से भी जाना जाता है इस के अलावे और भी अनेक नाम है है यह जड़ी बूटी इसी नाम से ही ज्यादा परचलित है वैसे बंगाली में बिजताड़ के नाम से भी जानते है
विधारा का आयुर्वेदिक में किन बिमारियों के लिए इस्तेमाल होता है
वैसे अगर विधारा का आयुर्वेद में इस्तेमाल की बात की जाए तो बहुत सारी बीमारियों में इस्तेमाल होता है लेकिन कुछ ऐसे बीमारी है जिसमे विधारा का इस्तेमाल काफी किया जाता है और इन बिमारियों में काफी लाभ दायक भी है इस लिए आज हर बड़ी बीमारी के फायदे के बारे में बताएँगे
हम सिर्फ उन्ही बिमारियों के बारे में बताएँगे जिसमे विधारा का इस्तेमाल अधिकतर आयुर्वेद के गुरुओं द्वारा किया जाता है और काफी असरदार है भी होता है तो चलए जान लेते है की किस बीमारी में कितना इस्तेमाल होता है विधारा आप को यह भी बता दूँ की की विधारा बैंगनी रंग वाला एक सुन्दर पौधा है और इसके पत्ते बिलकुल पान की पत्तों की तरह ही है लेकिन दिखने में एक जैसा है लेकन गुण दोनों के अलग अलग है और हम आप को आयुर्वेद के अनुसार बताये
तो इसके फल और फूलों में अनेक बिमारियों को ख़त्म करने का गुण होता है आप को बता दूँ की कई ऐसे आयुर्वेदिक और हर्बल प्रोडक्ट है जिस में विधारा है इस्तेमाल होता है |शुगर की बीमारी के लिए विधारा को अच्चा माना गया है |
शुगर के लिए विधारा ले सकते है
विधारा के पत्तों में एंटी डायबिटिक गुण होते है और कुछ खास तत्व भी पाए जाते है जो इन्सुनिल को बढ़ा देता है |इस को पेट के दर्द के लिए भी अच्चा माना गया है यह पेट की दर्द से आप को रहत दे सकता है दोस्तों आप की जानकारी के लिए बता दूँ की विधारा का इस्तेमाल त्वचा रोगों के लिए भी होता है विधारा का एक और इस्तेमाल है जो आप सब को जान लेना चाहिए और वह है जोड़ों के दर्द के लिए इसका अचूक इस्तेमाल आप को बता दूँ की जोड़ों के दर्द के लिए |
यह यानि की विधारा बहुत ही उपयोग करी है आप को अगर जोड़ों का दर्द है तो इसका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए यदि इसको मधु और घी मिलाकर विधारा का चूर्ण का सेवन करने से शारीर को ताकत मिलता है यदि आप विधारा को शतावरी के साथ
लेते है तो और भी शारीर को ताकत पर्दान करता है विधारा के इस्तेमाल से कफ और वात शांत होता है इसका सेवन से पुरषों में शुक्राणुओं भी बढ़ता है यदि किसी प्रकार की हमारे डॉक्टर से सलाह चाहिए तो आप हमारे डॉक्टर पैनल पर जाकर पूछ सकते है और मुफ्त में सलाह ले सकते है |
Add comment